नप भ्रष्टाचार व मंहगाई को लेकर नारेबाजी…
एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन…..
ASOKA TIMES/पांवटा साहिब
पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में पांवटा साहिब में युवा कांग्रेस ने स्थानीय नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार व महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर कांग्रेस नेता मनीष ठाकुर ने कहा कि पांवटा साहिब में भाजपा ने नगर परिषद को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया हुआ है। पहले ही भाजपा के नेताओं के कमिशन खोरी के वीडियो सामने आ चुके हैं। लेकिन सरकार ने इसे दबा दिया।
बीते कल मीडिया में नगर परिषद का स्क्रैप घोटाला उजागर हुआ है। जिसमें लाखों के गोलमाल की आशंका जताई जा रही है। लेकिन भाजपा के नेता इसे दबाने में जुट गए हैं। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच व कारवाई की मांग की।
वहीं महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लगातार रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी वृद्धि हुई है। इस बढ़ती महंगाई और कोरोना काल में आम जनता परेशान हो गई है।
इसके बावजूद भी केंद्र सरकार इनके दामों में लगातार वृद्धि कर रही है। उन्होंने मांग की मामले में स्वयं राष्ट्रपति मामले में हस्तक्षेप कर सरकार को आवश्यक निर्देश दें
उन्होंने इस मामले में एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा। इससे पूर्व युवा कांग्रेस पांवटा साहिब व एनएसयूआई ने कार्यकर्ताओं ने जलूस निकाल कर प्रदर्शन किया व नगर परिषद के सामने जोरदार नारेबाज़ी भी की।