सड़क पर ना हो दुर्घटनाएं.. आंख बीपी शुगर की हुई जांच…
पांवटा में ड्राइवर् को लेकर विशेष कैंप का आयोजन…RTO
ASOKA TIMES/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के रैनबैक्सी चौक पर मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें आंख बीपी और शुगर पेशेंट को लेकर जांच की गई । सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह एक बेहतरीन पहल आरटीओ ऑफिस की तरफ से की गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि विशेष तौर पर ड्राइवर्स को लेकर उनकी आंख बीपी और शुगर जांच के लिए कैंप लगाया गया था जिसमें 191 व्हीकल्स चैक किए गए। जिसमें ड्राइवर्स के साथ अन्य की भी आंख बीपी और शुगर की जांच की गई ।
इसमें बीपी और शुगर के तकरीबन 145 लोगों की जांच व पहचान की गई इसके साथ ही आई टेस्टिंग की भी जांच की गई इस दौरान 123 के करीब लोगों की जांच हुई जिसमें अधिकतर को या तो चश्मे की आवश्यकता थी या चश्मे लगे हुए थे। मौके पर 50 से अधिक लोगों को चश्मे भी मुहैया करवाए गए।
इस मौके पर जिला सिरमौर की अतिरिक्त पुलिस कप्तान बबीता राणा, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर, थाना प्रभारी संजय शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद रहे।