पांवटा साहिब में 17 फिर कोरोना संक्रमित…

एक सप्ताह में दो की गई जान…अधिकारिक पुष्टि नहीं…
अशोका टाइम्स/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में नए 17 कोरोना संक्रमित लोगों के मामले सामने आए हैं.
पांवटा साहिब में वार्ड नम्बर 6, मैहताब गली 2, तारूवाला 1, दशमेश काॅपंलैक्स 1, सूरजपुर, जामनीवाला, भजोन hrtc, kollr 2, कोठडीब्यास, मुगलांवाला 3, सालवाला 1, ज्वाला पुर आदि स्थानों पर कुल 17 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
आपको बता दें की हर रोज़ पांवटा सहित नाहन में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.. लेकिन साथ ही ठीक होने वाले लोग भी काफी हैं.
दुखद सूचना यह है कि पांवटा साहिब में पिछले 4 रोज में दो लोगों की कोरोना संक्रमितों की मौत भी बताई जा रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसकी पुष्टि नही कर रहा है.
जानकारी देते हुए बीएमओ अजय देओल ने संक्रमितों की संख्या को लेकर मामले की पुष्टि की है.