बीच बाजार मोबाइल छीनने वाले को पुलिस ने छोड़ा…
लोगों ने पकड़ कर किया था पुलिस के हवाले…जाने क्या है पूरा मामला
ASOKA TIMES/पांवटा साहिब
पांवटा पुलिस द्वारा बीच बाजार मोबाइल छीनकर भागने वाले यूवक को मामूली जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जिसका लोगों में रोष है । लोगों का मानना है कि इस मोबाइल स्नैचर से कई स्नैचिंग के मामले खुल सकते थे।
पांवटा साहिब को अपराध मुक्त बनाने वाले पुलिस के दावे पूरी तरह से फेल होते दिख रहे हैं। दो रोज पहले बीच बाजार युवक ने मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास किया लेकिन आसपास के लोगों ने उस युवक को मोबाइल सहित दबोच लिया जिसके बाद इस मोबाइल स्नैचर को पकड़कर थाने ले जाया गया लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाय मामूली 500—1000 रुपए का जुर्माना लगाकर इस युवक को छोड़ दिया
बताते चलें कि तकरीबन एक माह में बीच पहले भी बीच बाजार से राकेश कुमार का दो युवक मोबाइल छीन कर भागने में सफल हुए थे लेकिन अब तक इस बारे में राकेश को कोई भी सूचना या जांच की खबर पुलिस द्वारा नहीं दी गई है।
वहीं जिन्होंने मोबाइल से नेचर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं लोगों का मानना है कि जब पुलिस इस तरह के अपराधियों को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ा जाता है तो उनके हौसले और बुलंद हो जाते हैं।
इस बारे में पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मोबाइल स्नेचर को लोग थाने लेकर आए थे फिलहाल जुर्माना लगाकर आरोपी को छोड़ दिया गया।