बड़ी खबर…350 किलो चूरा पोस्त मामले में 3 गिरफ्तार…
SP सिरमौर की सख्ती के बाद हरकत में आए पांवटा अधिकारी…
ASOKA TIMES/पांवटा साहिब
350 किलो चूरा पोस्त मामले में पावटा पुलिस द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है सूत्रों के मुताबिक कई और गिरफ्तारियां होना अभी बाकी हैं।
पांवटा में नशा माफियाओं पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 350 किलो चूरा पोस्त मामले में पुलिस ने मोहम्ददीन(काला), बुधराम ट्रक ड्राइवर, अजमेर सिंह- ट्रक मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि यह सभी लोग 350 किलो चूरा पोस्त मामले में संलिप्त रहे हैं।
किलो ््त््त््त््त््त््त्
इस मामले को लेकर एसपी सिरमौर ने एक एसआईटी गठित की थी। जिसमें डीएसपी पांवटा वीर बहादुर और एडिशनल एसएचओ राजेश पाल को एसआईटी में शामिल किया गया था।
गौर हो कि पांवटा साहिब में 10 दिन पहले सुबह तड़के 200 किलो चूरा पोस्त पुलिस ने पकड़ा था, वहीं देर शाम 150 किलो और चुरा पोस्त पुलिस ने यमुना किनारे से बरामद किया था।
लेकिन इतनी बड़ी नशे खेप को पकड़ मिलने के बावजूद भी पुलिस अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।
इस मामले में ट्रक चालक अभी तक फरार था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अब तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।
जहाँ से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां होंगी।