पांवटा में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश…
बदमाशों से 5 बाईकें बरामद…
ASOKA TIME’S/पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का भांडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। मामले की जांच के दौरान पुलिस में बदमाशों से 5 बाईकें बरामद की हैं।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने बीते सप्ताह एक बाइक चोरी के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था।
पुलिस को संदिग्ध से पूछताछ के दौरान अहम सुराग हाथ लगे। बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने एक ओर मैकेनिक को हिरासत में लिया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अमरकोट (पांवटा साहिब) का निवासी दीपक कुमार बाइक चोरी कर अपने साथी मैकेनिक जगत राम (निहालगढ़) को देता था।
अपने कब्जे में आने के बाद जगत राम बाइक के पुर्जे बदल कर उसे सस्ते दामों पर बेच देता था।
पुलिस को मामले में कई और लोगों की मिलीभगत का संदेह है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पूछे जाने पर डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की पांच बाईकें बरामद की गई है।
उन्होने बताया कि मामले की जांच जारी है।बदमाशों से पूछताछ चल रही है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।